स्किन शाइन Alpha Mometasone, Tretinoin, H ydroquinone, Vitamin C और Vitamin E के मिश्रण द्वारा निर्मित एक क्रीम है। यह क्रीम
त्वचा सम्बंधित विकारो को ठीक करती है, तथा चेहरे पर निखार लाती
है.......)
60 % से अधिक चेहरे से सम्बंधित रोगों का समाधान इस क्रीम के पास है। चहरे के धब्बे, लालिमा, पिम्पल या हो आँखों के निचे डार्क साइड लाइन, लगाए स्किन शाइन क्रीम और पाए समस्या से छुटकारा। लेकिन क्या आप इसे उपयोग करने का सही तरीका जानते है ?
अगर नहीं तब आपको यह आर्टिकल जरुर पढना चाहिए स्किन शाइन क्रीम को चेहरे पर कैसे लगाएं जानना उतना ही जरुरी है, जितना इस क्रीम के बारे में जानना। आज आप इस आर्टिकल में स्किन शाइन क्रीम का उपयोग कैसे करे विस्तार से जानेंगे।
स्किन शाइन क्रीम ( Skin Shine Cream In Hindi )
स्किन शाइन क्रीम एक त्वचा रक्षित उत्पाद है यह चहरे से सम्बंधित रोग ठीक करने में मदद करती है। क्रीम दाग, धब्बे, पिम्पल, डार्क स्किन, जैसी समस्या को बहुत ही कम वक्त में ठीक करके अपना असर दिखाती है। इसमें विटामिन सी, विटामिन इ की मात्रा पायी जाती है जोकि चहरे के पोषण के लिए अत्यंत आवश्यक है इसका निर्माण Cadila Pharma Ceutical Lmt Company द्वारा किया गया है, यह एक डॉक्टर द्वारा सुझावित क्रीम है।
इसका मुख्य उपयोग चहरे पर मौजूद निसान और जुर्रियो को ठीक करने में होता है, यह क्रीम रेगुलर इस्तेमाल के लिए नही होती। इसका उपयोग डॉक्टर की सलाह के बाद ही करना चाहिए। ऑनलाइन सेलर एप पर यह क्रीम मिल जाती है लेकिन मैं आपको इसे मेडिकल स्टोर से लेने की सलाह दूंगा ताकि आप इसे लेते समय अच्छे से जांच पड़ताल कर ले। यह क्रीम किसी भी मेडिकल स्टोर पर आसानी से मिल जाती है।
स्किन शाइन क्रीम चेहरे को गोरा बनाने के लिए रेगुलर इस्तेमाल करना हानिकारक हो सकता है, अधिक समय तक त्वचा पर किसी प्रकार के विकार होने पर ही इसका उपयोग सही सलाह है।
स्किन शाइन क्रीम को चेहरे पर कैसे लगाएं ( Skin Shine Cream Uses In Hindi )
गर्मियों का मौसम आ रहा है और साथ ही होली । हवा के साथ धूल के कण त्वचा को दूषित कर देते है इस मौसम में त्वचा का खयाल रख पाना मुश्किल हो जाता है इस अवस्था में यह क्रीम आपकी मदद कर सकती है ।
इस क्रीम के बारे में आपने पढ़ा और जाना, लेकिन क्या आप इसे उपयोग करने की सही विधि जानते है? हो सकता है आपने इसे इस्तेमाल भी किया होगा, लेकिन मैं आपको यहां कुछ जरूरी बातो को बताने वाला हूं जिनका ध्यान रखना बहुत जरूरी है।
इसका ज्यादा समय तक उपयोग करना नुकसानदेह साबित हो सकता है इसे 10 दिन से ज्यादा नहीं लगाना चाहिए । यह ध्यान देने योग्य बात है। अब हम इसके उपयोग की विधि विस्तार से जागेंगे -
- स्किन शाइन क्रीम का उपयोग रात में सोने से पहले करना चाहिए। यह क्रीम रात में लगाने से ज्यादा असर करती हैं।
- क्रीम लगाने से पहले चहरे को गुनगुने पानी से साफ कर ले, इससे बेहतरीन रिजल्ट देखने को मिलता है।
- चेहरा धोने के बाद क्रीम एक मात्रा में चहरे पर चारो तरफ लगाए, ताकि चारो तरफ यह बराबर ग्लो कर पाए।
- सुबह उठकर इसे साफ पानी से वॉश करे। याद रहे फेस साफ करते समय एक प्रकार के साबुन का ही उपयोग करना चाहिए।
- फेस पर किसी अन्य प्रकार की गंभीर समस्या होने पर इसका उपयोग हानिकारक है ।
- अगर आप इस क्रीम का उपयोग कर रहे है तब धूप से खुद को बचाना चाहिए।
- अपनी त्वचा को प्रदूषण से बचना चाहिए।
- अगर आपकी स्किन सेंसटिव है तब इसे लगाने से पहले आपकों डॉक्टर से सलाह लेना जरूरी है।
स्किन शाइन क्रीम फॉर पिम्पल्स ( Skin Shine Cream For Pimples )
पिंपल एक प्रकार के दाने होते है जिसमें दूषित द्रव भर जाता है, और सूजकर चहरे पर दिखने लगते है, गलत दिनचर्या, स्किन को लेकर लापरवाही पिंपल होने की सबसे बड़ी वजह है। इसके चलते किसी भी व्यक्ति का आत्मविश्वास खोने लगता है, खुद को लेकर सोच में उदासीनता आने लगती है, जोकि मानसिक स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं है।
मुख्य रूप से पिंपल के कारण -
- शरीर में हार्मोन का असंतुलन।
- अधिक मात्रा में मीठी चीजों का सेवन करना।
- लंबे समय तक एंजाइटी की प्रॉब्लम।
- बैक्टीरियल इनफेक्शन।
- अधिक मात्रा में ऑयली त्वचा।
- हर वक्त डिप्रेशन।
अनुभव कर्ता के अनुसार पिंपल कई प्रकार के होते है जिनमे से नॉर्मल पिंपल के लिए असरदार है लेकिन पूर्ण रूप से यह क्रीम पिंपल के लिए नही है, अर्थात पिंपल को पूरी तरह से ठीक करने में सफल नहीं है ।इसका मुख्य कार्य चहरे से दाग धब्बे तथा झाहिया हटाना है।
स्किन शाइन क्रीम price (Skin Shine Cream Price)
आमतौर पर इसका प्राइस हर राज्य और देशों में अलग अलग है। अपने शहर में इसका वास्तविक मूल्य पता करने के लिए आप के नजदीकी मेडिकल स्टोर से संपर्क कर सकते है।
ऑनलाइन शॉपिंग के बदले व्होल्सेलर पर इसका price बहुत ही कम है, जहा बहुत ही आसानी से इस प्रोडक्ट को खरीद सकते है।
क्रीम का छोटा ट्यूब 15g से 30g का होता है जिसकी कीमत अलग- अलग शहरों में 40 से 80 रुपए के बीच हो सकती है।
इसी प्रकार बड़ा ट्यूब 120g या इससे अधिक 160g में उपलब्ध है जिसका मूल्य 240 रुपए या उससे अधिक हो सकता है ।
स्किन शाइन क्रीम लगाने के फायदे ( Skin Shine Cream Ke Fayde )
अगर स्किन शाइन क्रीम का सही इस्तेमाल किया जाए तब आपको इसके अनेकों फायदे देखने को मिलते है। यहां इस क्रीम के कुछ फायदे बताए गए है जिन्हे आपको जरूर पढ़ना चाहिए -
- चहरे से दाग धब्बे हटाने में फायदेमंद है।
- चहरे से झाहियो को हटाकर फेस खूबसूरत बनाती है।
- बहुत ही कम समय में अपना असर दिखाने में एक सफल क्रीम है।
- यह क्रीम ऑयली त्वचा को सामान्य करने में मदद करती है।
- आंखो के नीचे ब्लैक निशान को हटाती है।
- इस क्रीम को ज्यादा टाइम तक युज करने की कोई जरूरत नहीं होती ।
- फेस पर मौजूद हानिकारक बैक्टीरिया से बचाव करती है।
स्किन शाइन क्रीम के नुकसान ( Skin Shine Cream Disadvantages )
जिस तरह किसी चीज का गलत इस्तेमाल दुष्प्रभाव डाल सकता है, उसी तरह यह क्रीम भी नुकसानदेह साबित हो सकती है। इसके क्या क्या नुकसान है चलिए जानते है -
- ज्यादा यूज करने से यह क्रीम चेहरे पर बुरा प्रभाव डालती है।
- इस क्रीम को लगाकर ज्यादा देर तक धूप में नहीं रह सकते।
- त्वचा के सेंसटिव होने पर इसे लगाने से हल्की जलन या दर्द महसूस हो सकता है।
- अन्य दूसरे कैमिकल लगाने पर रिएक्शन कर सकती है।
- पिंपल को खत्म करने में पूरी तरह असरदार नहीं है।
स्किन शाइन क्रीम साइड इफेक्ट्स इन हिंदी ( Skin Shine Cream Side Effects In Hindi )
अगर क्रीम लगाने का तरीका गलत है तब इस क्रीम के अनेकों साइड इफेक्ट देखने को मिल सकते है। अगर आपकी स्किन पर पहले से कोई दिक्कत है, इसके बावजूद इस क्रीम का यूज करते है तब आपको कुछ दुष्प्रभाव देखने को मिल सकते है -
- स्किन पर अनचाही लामिला का होना ।
- स्किन पर खुजली जैसी समस्या होना ।
- एक मात्रा से अधिक लगाने से चेहरे पर जलन कर सकती है।
- चहरे पर सूजन देखने को मिल सकती है।
- चहरे पर झुर्रियां बनना ।
अधिक जानकारी के लिए पढ़े....
कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब
स्किन शाइन क्रीम लगाने से क्या होता है ?
यह क्रीम लगाने से चेहरे पर मौजूद दाग, धब्बे, डार्क स्पॉट ठीक हो जाते है।
क्या हम रोजाना स्किन शाइन का इस्तेमाल कर सकते हैं ?
जी बिल्कुल, लेकिन लंबे समय तक लगाना हानिकारक साबित हो सकता है।
सुंदर दिखने के लिए क्या खाना चाहिए ?
विटामिन ए, सी, डी से भरपूर खाद्य पदार्थ सुंदर बनने में बहुत ज्यादा मदद करते है इनमे शामिल है संतरा, अंडा, पपीता, स्ट्राबेरी, गाय का दूध, गेंहू से बने खाद्य पदार्थ।
कौन सा तेल लगाने से चेहरा साफ होता है ?
वैसे तो अनेकों तेल है जो चेहरे के लिए फायदेमंद है परंतु सभी तेल का आसानी से मिल पाना मुश्किल है, इसलिए नारियल, सरसो और सूरजमुखी का तेल लगा सकते है जोकि आसानी से उपलब्ध हो जाते है। और इससे चेहरा भी साफ होता है।
मेरे चेहरे पर छोटे छोटे दाने क्यों हो रहे हैं ?
इन दानों को पिंपल कहा जाता है इसकी खास वजह गलत खानपान, और हार्मोन में गड़बड़ी हो सकती है।
कौन से विटामिन से रंग गोरा होता है ?
विटामिन ए, विटामिन सी, विटामिन डी।
क्या पानी पीने से गोरे हो सकते हैं ?
यह बात शत प्रतिशत सत्य है, पानी शरीर के अंदर से हानिकारक पदार्थों को पसीने तथा मूत्र के रास्ते बाहर निकलता है जिससे आपका खून साफ रहता है और चहरा गोरा।
अब तक आपने पढ़ा स्किन शाइन क्रीम को चेहरे पर कैसे लगाएं तथा इस क्रीम से संबंधित हर महत्वपूर्ण जानकारियां। आशा करता हूं यह आर्टिकल पढ़कर आसान भाषा में जानकारी मिल पाई होगी। यहां तक पढ़ने के लिए धन्यवाद।
You May Like This :
👉 त्वचा विशेषज्ञ स्किन केयर टिप्स